Whether there is a risk of Covid-19 infection with tears?
Researchers have claimed that corona infection is not spread by the tears of a corona infected person.
Punjab Media News: कोविड-19 संक्रमण फैलाने वाला एक ऐसा वायरस है जिसने दुनिया भर में तबाही मचाई है। इस वायरस से अब तक पूरी दुनिया में 154 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 22 लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। भारत में भी 14370 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।
अभी तक कोरोना के फैलने के जितने भी मामले सामने आए हैं उसमें मरीज के छीकने या खांसने को ही जिम्मेदार माना गया है। मुंह और नाक से इस बीमारी के फैलने का सबसे ज्यादा खतरा माना जा रहा है। लेकिन लोगों में धारणा है कि कोरोना के मरीजों की आंखों से भी संक्रमण का खतरा है?
Coron Virus QNA कोरोना के मरीजों की आंखों से भी संक्रमण का खतरा है?
कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच आंसुओं से कोरोना फैलने की खबरों को खारिज करते हुए शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आंसुओं से कोरोना संक्रमण नहीं फैलता है। इस बात की पुष्टि ओफ्थैल्मोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में की गई है।
अध्ययन के अनुसार निष्कर्षों के लिए, सिंगापुर में नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने COVID-19 से संक्रमित 17 रोगियों से आंसू के नमूने एकत्र किए, ये नमूने मरीजों में लक्षण दिखने से 20 दिन तक लिए गए, जब तक की वे ठीक नहीं हो गए।
आज ही कर्फ्यू पास अप्लाई करें : All India Curfew Pass Apply Online
https://punjabmedianews.com/india/covid-19-curfew-pass-apply-now/
शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि आँसू के माध्यम से वायरस के संचरण का जोखिम कम होता है। शोधकर्ताओं ने इसी अवधि के दौरान नाक और गले के पीछे से भी नमूने लिए। अध्ययन में पाया गया है कि इन मरीजों के आंसुओं में वायरस नहीं थे, जबकि उनकी नाक और गले में कोविड 19 का संक्रमण था। वैज्ञानिकों ने सलाह देते हुए कहा है कि लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे अपनी आंखों, हाथों और मुंह की रक्षा करें ताकि कोरोनवायरस जैसे श्वसन वायरस के प्रसार को धीमा किया जा सके।