पंजाब में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। पंजाब में संक्रमण दर 1.22 प्रतिशत पहुंच गई। मोहाली में 37 और पटियाला जिले के 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
पंजाब में कोरोना संक्रमण से अब मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान संक्रमण से दो की मौत हो गई, जबकि 134 लोगों की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य की संक्रमण दर 1.22 प्रतिशत रिकार्ड की गई है। मोहाली सहित 5 जिलों में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। पंजाब की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मोहाली में 37 और पटियाला में 20 नए मरीज मिले हैं।
12 दिन में बढ़े 446 बढ़े एक्टिव केस
पंजाब में सबसे चिंताजनक बात यह है कि यहां तेजी से एक्टिव केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। 11 जून से अब एक्टिव केसों की संख्या 681 पहुंच गई है। जबकि 11 जून को इन केसों की संख्या 235 दर्ज की गई थी। 12 दिनाें में राज्य में 446 एक्टिव केसों की बढ़ोत्तरी हुई है।
दिनांक संक्रमित एक्टिव केस संक्रमण दर
22 जून 134 681 1.22 प्रतिशत
21 जून 105 635 1.27 प्रतिशत
20 जून 81 593 1.06 प्रतिशत
19 जून 102 566 0.99 प्रतिशत
18 जून 92 513 0.82 प्रतिशत
17 जून 104 485 1.05 प्रतिशत
16 जून 92 430 1.03 प्रतिशत
15 जून 74 370 1.04 प्रतिशत
14 जून 61 339 0.73 प्रतिशत
13 जून 60 299 0.88 प्रतिशत
12 जून 43 264 0.42 प्रतिशत
11 जून 65 235 0.64 प्रतिशत