नई दिल्ली (PMN): जिस दिन का इंतजार था वह दिन आज आ गया है। कोरोना के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना वैक्सीन लांच करने जा रहे है। आज सारे देश में दुनिया के सबसे बडे़ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। पहले दिन देश के तीन लाख से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 के टीके की खुराक दी जाएगी. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुबह पहले चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा, जिसमें समूचे देश को शामिल किया जाएगा और जन भागीदारी के सिद्धांतों पर इसकी शुरुआत के लिए सारी तैयारियां हो चुकी है। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में टीकाकरण के लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक द्वारा विकसित ‘कोवैक्सीन’, दोनों टीकों को सुरक्षा के मानकों पर सुरक्षित और असरदार पाया गया है। दोनों टीकों की 1.65 करोड़ खुराकों को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को डाटाबेस में उपलब्ध स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या के हिसाब से आवंटन कर दिया गया है। कोविड-19 महामारी, टीकाकरण और CoWin सॉफ्टवेयर के संबंध में सवालों के जवाब देने के लिए एक कॉल सेंटर-1075 भी बनाया गया है।