लखनऊ(PMN): उत्तर प्रदेश में विधानसभा मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होने वाले हैं। इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। मॉनसून सत्र से पहले सभी विधायकों और विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। सोमवार को 2 घंटे की जांच के दौरान 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं विधायकों के जांच के लिए कोविड टीम आवास पर जाकर सैंपल ले रही है। फिलहाल विधानसभा के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच जारी है।
इस मालमे में जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि विधानसभा का मॉनसून सत्र तीन दिन का होगा। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात को लेकर वे सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं। इसके बाद 19 अगस्त को सभी दलों के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि सदन में आने वाले हर सदस्य की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। उम्मीद है कि हर सदस्य मास्क पहनकर आएगा लेकिन अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे एक मास्क उपहार में दिया जाएगा।