चंडीगढ़ (PMN) : देश में कोरोना संक्रमण का संकट जारी है। दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने के लिए सरकार विचार कर रही है। कई राज्यों के स्कूल-कॉलेज बंद है, तो कुछ राज्यों में शिक्षण संस्थान चल रह हैं। लेकिन अब इस फैसले का असर बच्चों पर कहर बनकर बरपा है। जी हां… हरियाणा के कई स्कूलों में बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। बुधवार को जींद में 11 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
बता दें कि इससे पहले रेवाड़ी में मंगलवार को 5 सरकारी और 3 प्राइवेट स्कूलों में 80 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इतने बच्चे एक साथ कोरोना वायरस से पीड़ित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिन स्कूलों में कोरोना केस सामने आए उनको 15 दिन तक बंद रखने और सैनिटाइज कराने के आदेश दिया है।