CORONA: FB के इंप्लॉइज को $1000 बोनस, छोटे बिजनेस को 7.42 अरब का क्रेडिट

Pawan Kumar

Facebook अपने सभी कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी में है. इतना ही नहीं कंपनी अपने सभी इंप्लॉइज को छह महीने की रेटिंग Exceed देगी,


इसे देखते हुए सोशल नेटवर्क Facebook ने अपने सभी कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है.

The Information की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस से ऐस्सिटेंस के लिए कंपनी अपने सभी इंप्लॉइज को 1000 डॉलर (लगभग 74 हजार रुपये) बोनस देगी.

गौरतलब है कि फेसबुक के पास लगभग 45 हजार इंप्लॉइज हैं और ये 1000 डॉलर का बोनस अप्रैल में सभी को दिया जाएगा. इतना ही नहीं, कंपनी अपने सभी 45 हजार कर्मचारियों को छह महीने के रिव्यू के दौरान Exeeds रेटिंग भी देगी.

The Information की रिपोर्ट के मुताबिक सभी इंप्लॉइज को Exeeds रेटिंग मिलने का मतलब ये है कि आने वाले समय में कोरोना से लड़ने के लिए फेसबुक के इंप्लॉइज को और बड़े बोनस मिल सकते हैं.
कोरोना वायरस (COVID-19) के फैलने के बाद से कंपनी ने उन वर्कर्स को भी पैसे देने शुरू कर दिए हैं जो काम नहीं कर पा रहे हैं और जिन्हें कोरोना वायरस की वजह से घर पर रहना पड़ रहा है. कंपनी ने सिएटल और बे एरिया के कर्माचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है.

सीएनएन बिजनेस के मुताबिक 1000 डॉलर का बोनस सिर्फ फेसबुक के फुल टाइम इंप्लॉइज के लिए है, जबकि फेसबुक के कॉन्ट्रैक्टर्स को इसका फायदा नहीं मिलेगा.

फेसबुक ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि कंपनी छोटे बिजनेस के लिए 100 मिलियन डॉलर (7.42 अरब रुपये) कैश जारी कर रही है. इसके अलावा इन कंपनियों को फेसबुक क्रेडिट भी देगी.

यह खबर भी पढ़ें:  Punjab Corona Crisis / पंजाब में नई एक्साइज नीति को मुख्यमंत्री कैप्टन ने दी मंजूरी, शराब कारोबारी होम डिलीवरी के विरोध में...

फेसबुक ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा है, ‘हमें पता है आपका बिजनेस COVID-19 के ग्लोबल आउटब्रेक की वजह से प्रभावित हो रहा होगा. हमने सुना है कि छोटे फिनांशियल सपोर्ट दूर तक जा सकते हैं,

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment