नई दिल्ली (पीएमएन): कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे, जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही उन पर हमला किए जाने की बात भी सामने आई है। लोगों ने कैप्टन सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
बताया जा रहा है कि इस दौरान सांसद बिट्टू के साथ सुरक्षाकर्मी नहीं थे। उनके साथ सिर्फ सांसद गुरजीत सिंह औजला और विधायक कुलवीर जीरा समेत कुछ समर्थक मौजूद रहे। ये सभी किसी तरह सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें वहां से लेकर निकले। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बिट्टू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद वह दोबारा दिल्ली पहुंचकर जंतर-मंतर पर धरने में शामिल हो गए। बिट्टू ने कहा, ‘आप झंडे उठाकर खालिस्तान के नारे लगाओ, फिर भी हम भागने वाले नहीं है।पहले भी शहादत दी है, हम पर बड़ी प्लानिंग के तहत हमला किया गया है, मारने की प्लानिंग थी।हम लोगों पर कातिलाना हमला किया गया है, हमारी पगड़ी पर हमला किया गया।