मुंबई(PMN) : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ काे रखने और इसका सेवन करने के मामले में कॉमेडियन भारती सिंह के बाद अब उनके पति हर्ष लिंबाचिया को रविवार को गिरफ्तार किया। भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को किला कोर्ट ने 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया है। एनसीबी ने दोनों के लिए न्यायिक हिरासत मांगी थी। हालांकि भारती और हर्ष ने कोर्ट में अपनी बेल के लिए आवेदन कर दिया है जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी। हर्ष और भारती के साथ जिन दो ड्रग पेडलर्स को कोर्ट में पेश किया गया था, उन्हें पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया है। इससे पहले, रविवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया। जांच एजेंसी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि उनके खिलाफ ड्रग्स के उपभोग के आरोप लगाए गए हैं।