Punjab media news : पंजाब के जालंधर लोकसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री भगवंत मान आज फिर रोड शो निकालने के लिए जालंधर के भोगपुर में पहुंचे। उन्होंने लोगों को अपने संबोधन के दौरान कहा कांग्रेस को वोट डालने का कोई फायदा नहीं, क्योंकि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे नहीं। भारतीय जनता पार्टी को वोट देंगे को एक सीट से मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हम जीते तो विकास की झड़ी लगाएंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से कहा कि पहले कभी कोई CM आपके बीच आया। उन्होंने कहा कि वह इसलिए आप लोगों से दूरी बनाकर रखते थे क्यों कि वह खास घरों से थे। आपका मुख्यमंत्री आम घर से है। आपके बीच में से ही निकला है। उन्होंने कहा कि जो आपसे दूरी बनाकर रखते थे आपने इस बार उनसे ही दूरी बना ली। सबको घर बिठा दिया।
विरोधी मुझे और मेरे परिवार को रोज गालियां निकालते हैं
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि विरोधियों की लूट का रोज खुलासे हो रहे हैं। इससे वह इतने परेशान हैं कि उन्हें और उनके परिवार को रोज गालियां निकालते हैं। लेकिन आपकी तालियों के आगे उनकी गालियों की पेश नहीं चलती। उन्होंने लोगों से पूछा कि बताओ अब आपके घरों का बिजली बिल जीरो आ रहा है या नहीं?
इस पर लोगों की हां में आवाज आने पर बोले कि यह कैसे जीरो हो गया। यह सब लूट को बंद करके जीरो हुआ है। उन्होंने कहा कि खजाने को लूटने वालों पर नकेल कसने से यह संभव हुआ है। खजाने को लूटने से लिए जो नेताओं ने रास्ते बना रखे थे वह सारे हमारी सरकार ने बंद कर दिए हैं। अब उन्हीं पैसों से लोगों को मुफ्त बिजली मिल रही है।
भोगपुर के बाद सीएम मान आदमुपर में जाएंगे। साथ ही लोगों से पार्टी प्रत्याशी सुशील रिंकू के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील रिंकू ने बताया कि मुख्यमंत्री शाम को 4 बजे भोगपुर पहुंचेंगे। यहां बस अड्डे से मुख्यमंत्री का रोड शो शुरू होगा और भोगपुर बाजार से लेकर अंदर रिहायशी इलाकों में जाएगा।
इसके बाद शाम को साढ़े 5 बजे मुख्यमंत्री भगवंत मान आदमपुर में पहुंचेंगे। आदमपुर में मुख्यमंत्री का रोड शो सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होगा और पूरे आदमपुर बाजार और साथ लगे इलाकों में जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अपने रोड शो के दौरान लोगों से सीधा संवाद करेंगे।