Punjab media news : CM पंजाब भगवंत सिंह मान आज तेलंगाना के दौरे के लिए रवाना होंगे। मान वहां सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कई डैम का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा मान जल संरक्षण और अन्य विकल्पों की जानकारी भी लेंगे।
पंजाब सरकार द्वारा 23-24 फरवरी को मोहाली में निवेश सम्मेलन कराया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के अग्रणी कारोबारी शामिल होंगे। इससे पहले CM पंजाब भगवंत मान तेलंगाना दौरे पर गए हैं। माना जा रहा है कि पंजाब के कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए यहां के एक्सपर्ट्स से भी जानकारी हासिल करेंगे।