Punjab media news : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जालंधर में आएंगे। भगवंत मान आज जालंधर में वेरका मिल्क प्लांट में जहां नई ऑटोमैटिक प्लांट में मशीनरी का उद्घाटन करेंगे। वहीं पर वह लोकसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगें। उपचुनाव को लेकर फीडबैक भी लेंगे।
अपने जालंधर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान विरोधी दलों के तोड़े गए नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल भी करवाएंगे। पिछले कल अकाली दल छोड़ कर आप में शामिल हुए पूर्व विधायक जगबीर बराड़ के बाद और भी कई अकाली व कांग्रेसी नेता अपने दलों को छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
भाजपा और आप में तोड़फोड़ की होड़
जालंधर में उपचुनाव और नगर निगम चुनाव को लेकर हालांकि सभी दल पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं, लेकिन सत्ताधारी दल और भारतीय जनता पार्टी में दूसरे दलों में तोड़फोड़ की होड़ लगी हुई है। आम आदमी पार्टी और भाजपा ने नेता हर रोज दूसरे दलों के नेताओं को तोड़ कर अपने अपनी-अपनी पार्टी में शामिल करवा रहे हैं।
लेकिन जो नेता इन दलों में शामिल हो रहे हैं वह कुछ दिनों के बाद फिर से पासा पलट कर घर वापसी भी कर रहे हैं। तोड़फोड़ की इस राजनीति में सबसे ज्यादा डेंट शिरोमणि अकाली दल को पड़ रहा है। सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल के लगातार दौरों को बावजूद भी अकाली दल में टूटन का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। अब तो उनका रिश्तेदार जगबीर बराड़ ही आप में शामिल हो गया है।