नई दिल्ली (PMN) : कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है, जिसकी वैक्सीन तैयार करने की कई देशों में होड़ लगी हुई है। जिसका इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है। लोगों तक टीका आसानी से पहुंच सके, इसके लिए केंद्र सरकार एक एप ला रही है। इसका नाम ‘कोविन एप’ होगा। इसमें डाटा एकत्र हो जाएगा कि किसे टीका लगा है, कितना खरीदा गया, कितना वितरण हुआ और कितना भंडारण हुआ। साथ ही ये वैक्सीन प्राप्तकर्ता को पहले से सूचित भी कर देगा।
बताया जा रहा है कि यह एप समय के आधार पर डाटा अपलोड करने साथ ही डाटा प्राप्त करने में सहायक होगा। साथ ही जमीनी स्तर पर काम कर रहे अधिकारियों को सक्षम बनाएगा। इसके अलावा राज्यों द्वारा केंद्र को डाटा को उपलब्ध कराने में मददगार होगा। इर एप की भागीदारी में आईसीएमआर, स्वास्थ्य मंत्रालय और आयुष्मान भारत जैसी एजेंसियां शामिल हैं। टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों का डाटा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। साथ ही एप एक टीकाकरण प्रमाणपत्र भी उत्पन्न करेगा और इसे डिजी-लॉकर में संग्रहित करने का विकल्प प्रदान करेगा।