जयपुर(PMN): राजधानी जयपुर के अचरोल थाना इलाके में आज बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक निजी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई।
जानकारी के अनुसार इससे बस में करंट दौड़ गया। मिली ताजा जानकारी के अनुसार हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच यात्री झुलस गए हैं। हादसे की शिकार हुई निजी बस दिल्ली से जयपुर जा रही बताई जा रही है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा मौके के लिए रवाना हो गये हैं।