नई दिल्ली (PMN): दिल्ली फिलहाल संक्रमण के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। जानकारी के अनुसार विगत 16 दिनों में ही कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं। संक्रमण दर भी 13 फीसदी हो गई है। वहीं, मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस माह अब तक 1,02,496 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि, 1202 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी बीच यहां बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने दिल्ली से आने वाले लोगों की बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग शुरू कर दी है। नोएडा प्रशासन द्वारा डीएनडी फ्लाईओवर, चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा जा रहे लोगों की रैंडम रैपिड टेस्टिंग की जा रही है। नोएडा सीएमओ दीपक ओहरी ने बताया, अभी से लेकर शाम तक रैंडम रैपिड टेस्टिंग की जाएगी। नोएडा में बाहर से संक्रमण तो नहीं आ रहा ये चेक करने के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं।