फिरोजपुर (PMN): सीमा सुरक्षा बल ने फिरोजपुर सैक्टर से 8 किलो से अधिक हैरोइन और एक पिस्तौल बरामद की है।
पंजाब फ्रंटियर के जालंधर स्थित बीएसएफ मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ की 129वीं बटालियन के जवानों ने बॉर्डर के पास कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी तो उन्हें ललकारा, जिस पर वह लोग पाकिस्तान की तरफ भाग गए। इलाके की तलाशी लेने पर हैरोइन के 13 पैकेट बरामद किए गए जिनमें 8 किलो 20 ग्राम हैरोइन थी। इसके साथ ही एक पिस्तौल भी बरामद किया गया।
अंतरराष्ट्रीय मंडी में बरामद की गई हेरोइन की कीमत 40 करोड़ रुपये स ाहिक बताई जाती है। प्रवक्ता ने कहा कि इस साल आज तक 477 . 953 किलो हैरोइन पंजाब बॉर्डर से बी एस एफ़ बरामद कर चुकी है।