Punjab media news : दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश की जगह लेने वाला दिल्ली सेवा बिल लोकसभा में गुरुवार को पास हो गया. इस दौरान चर्चा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र को कानून बनाने का अधिकार है. यह अध्यादेश पूरी तरह से संवैधानिक है. इसके पास होते ही विपक्षी पार्टियों का गठबंधन टूट जाएगा. वहीं, विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया है.