- किसकी इजाजत से सिरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन की कीमत बढ़ाई?
- वैक्सीन का व्यापार, बंद करे केंद्र सरकार
सिरम इंस्टीट्यूट द्वारा वैक्सीन की कीमत बढ़ाए जाने पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। आप नेता ओलंपियन सरदार सुरिंदर सिंह सोढीजी जालंधर प्रधान ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी की इजाजत से सिरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन की कीमत बढ़ाई है।
उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक टैक्स की बात करने वाली बीजेपी सरकार, देश में एक ही वैक्सीन की तीन अलग-अलग कीमतें रखी है। उन्होंने कहा, सिरम इंस्टिट्यूट कोवीशिल्ड वैक्सीन केंद्र सरकार को ₹150 में देती है।
Read More: अप्रैल तक बाजार में आ सकती है कोरोना वैक्सीन, ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के 2 डोज की कीमत होगी 1000 रुपये
वही वैक्सीन राज्य सरकार को ₹400 और प्राइवेट हॉस्पिटलों को ₹600 में देने का फैसला किया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर किसकी इजाजत से सिरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन की कीमत बढ़ाने का फैसला किया? यह फैसला बिल्कुल अनुचित और आश्चर्यजनक है। कई राज्य पहले से ही आर्थिक तंगी में है। वैक्सीन की कीमत बढ़ने से उनकी हालत और ज्यादा खराब होगी।
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन का व्यापार बंद किया जाए और सभी राज्यों को सस्ती कीमत पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराया जाए, ताकि इस महामारी से देश के लोगों की जान बचायी जा सके।