लुधियाना(PMN): पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रभारी हरीश रावत का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस में कोई फूट नहीं है। कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी हित में एक मंच पर काम कर रहे हैं। रावत ने कहा कि पंजाब में वजीफा योजना में कोई भी घोटाला नहीं हुआ है। विभागीय मंत्री की कारगुजारी को लेकर अगर किसी अधिकारी ने झूठी रिपोर्ट तैयार की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला पंजाब सरकार लेगी।
इस मामले में उन्होंने कहा कि पंजाब का किसान पूरे देश का पेट भरता है, लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों के प्रति केंद्र सरकार का रवैया ठीक नहीं है। पंजाब के हित के लिए किसान संगठनों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के आह्वान पर अपने संघर्ष का रुख नर्म भी किया था, ताकि केंद्र सरकार सूबे में मालगाड़ियों का आवागमन शुरू करवा दे परंतु केंद्र सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी रही।