पंजाब मीडिया न्यूज़, बेंगलुरु: Crime News, रविवार देर रात बेंगलुरु के कदबा तालुका इलाके की जामा मस्जिद में दो युवक घुस गए और जय श्री राम के नारे लगाए. मौलवी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मौलवी का आरोप है कि युवक ने धमकी भी दी थी।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक मस्जिद परिसर में घुस गए और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. मामला कडाबा तालुक इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, दो युवक मरधला बदरिया जुमा मस्जिद परिसर के अंदर घुस गये. इस दौरान दोनों युवक जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगाने लगे और नारे लगाने के बाद दोनों मस्जिद से भाग गए.
मस्जिद में युवाओं ने लगाए जय श्री राम के नारे
गिरफ्तार युवकों की पहचान कीर्तन और सचिन के रूप में हुई है। कीर्तन बिलिडनेले सुडलू का रहने वाला है, जबकि सचिन कैकम्बा एनडटोटा में रहता है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात दोनों आरोपी युवक बाइक से आये और मरधला बदरिया जुमा मस्जिद परिसर में घुस गये. इस दौरान दोनों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए.
‘किसी भी नमाजी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे’
इस दौरान मस्जिद के अंदर मौलवी भी मौजूद था, जिसके चिल्लाने की आवाज सुनकर दोनों आरोपी मस्जिद परिसर से भाग गए. हालांकि, दोनों की तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं. सीसीटीवी में दोनों बाइक से भागते नजर आ रहे हैं. मस्जिद के मौलवी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. उन्होंने पुलिस को बताया कि दरिया जुमा मस्जिद कदबा तालुक के अट्टूर गांव के मर्दाला में है. बीते रविवार देर रात दो युवक मस्जिद में घुस गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे. इस दौरान युवक यह भी कह रहे थे कि वे किसी भी नमाजी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे.
दोनों आरोपी युवक गिरफ्तार
मामले की शिकायत मिलने के बाद कदबा पुलिस ने मस्जिद का दौरा किया और दो टीमें गठित कर जांच शुरू की. इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी को खंगाला गया जिसमें दोनों युवक बाइक से भागते दिखे. दोनों युवकों की पहचान कर उनका पता लगाना शुरू किया और आखिरकार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.