चंडीगढ़ (ब्यूरो)-कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब में मौजूदा प्रतिबंधों को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। पंजाब सरकार ने कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस और सभी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश भी दिया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, सभी जिलों के उपायुक्त दुकानों के क्रमवार ढंग से खोलने को लेकर अपना निर्णय लेंगे। पंजाब में कोरोना की दूसरी लहर (Punjab Corona Second Wave) इस कदर कहर बरपा रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि कोरोना की 40 प्रतिशत मौतें पिछले 44 दिन में हुई हैं।
मुख्यमंत्री ने कोविड से जुड़े नए ब्लैक फंगस फैलने पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस बीमारी के लिए निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया, क्योंकि यदि इसका जल्दी इलाज नहीं किया गया तो यह गंभीर जटिलता पैदा कर सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि इस बीमारी के इलाज के लिए दवाएं राज्य के पास उपलब्ध हों।
उन्होंने उपायुक्तों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि क्वारंटाइन में रहने वालों को भोजन किट वितरित की जाए। कोई भी भूखा रहने के लिए मजबूर न हो। उन्होंने ‘भोजन हेल्पलाइन’ के सफल शुभारंभ पर डीजीपी की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति गंभीर बनी हुई है, ढीलाई की कोई गुंजाइश नहीं है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।