नई दिल्ली | उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में जहां गर्मी अपना कहर बरपा रही है। वहीं, तमिलनाडु, केरल और असम समेत कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही हैं। असम में तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश ने राज्य को काफी नुकसान पहुंचाया है। असम राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश, तूफान और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के अनुसार आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, राज्य के कई जिलों में 15 अप्रैल को तेज आंधी और बारिश के साथ मौसम बदला था। राज्य के गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, नलबाड़ी जिलों में तेज तूफान और भारी बारिश से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिरे हैं। आंधी के दौरान बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुईं और कुछ वक्त के लिए सप्लाई प्रभावित रही।