नई दिल्ली(PMN): अगर आप भी LIC की कोई पॉलिसी लेने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको हर दिन सिर्फ 63 रुपए देने हैं…इसकी खास बात यह है कि कम कमाई वाले लोग इस प्लान को आराम से ले सकते हैं। हर दिन के हिसाब से 63 रुपए कम सैलरी वाले लोग भी निकाल सकते हैं। इस खास प्लान का नाम एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy ) है।
खबर के मुताबिक LIC जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 26 वर्ष होनी चाहिए। यह प्लान 25 साल की अवधि पर रिटर्न ऑफर करता है। बोनस सुविधा, लिक्विडिटी और निवेश के हिसाब से ये LIC की सबसे अच्छी पॉलिसीज में से एक मानी जाती है। इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम सम अश्योर्ड 1 लाख रुपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं। जानकारी के अनुसार अगर आप 26 वर्ष की उम्र में 20 साल के टर्म प्लान में निवेश करना शुरू करता है। इसके साथ ही वह 400000 रुपये का सम एश्योर्ड चुनता है। ऐसे में उसे पहले साल 23344 रुपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा जो कि हर महीने के हिसाब से 65 रुपये होगा। इसके बाद दूसरे साल से प्रीमियम घट जाएगा क्योंकि टैक्स दर 2.25% हो जाएग। इस लिहाज से प्रति वर्ष 23344 रुपये यानी हर दिन 63 रुपये निवेश करने होंगे। यह प्रीमियम आपको 20 साल तक भरना होगा. इसके बाद मैच्योरिटी पर 764000 रुपये मिलेंगे।