श्रीनगर (PMN) : जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाक और आतंकियों की एक और नापाक साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक 150 मीटर गहरी टनल ढूंढ निकाली है। सुरंग मिलने की सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और बीएसएफ के सभी बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि ये सुरंग रिगाल इलाके में मिली है। सूत्रों के मुताबिक हो सकता है इस सुरंग के सहारे आतंकियों की सीमा के उस पार से इस पार घुसपैठ की साजिश को अंजाम दिया जाना था। कभी ड्रोन के जरिए नजर रखना तो कभी बड़ी मात्रा में हथियारों के साथ आतंकियों को भारत में दाखिल कराना पाकिस्तान की साजिशों का सबूत है, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की चौकसी हर बार पाक के नापाक इरादों पर पानी फेर देती है और अब अधिकारियों ने सुरंग को भी ढूंढ निकाला है।