चंडीगढ़ (PMN): हरियाणा में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मामलों तथा स्कूली विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को विद्यार्थियों व अध्यापकों के लिए आगामी 30 नवंबर 2020 तक बंद करने का निर्णय लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी व स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूल बंद रहने के दौरान स्कूल परिसर को संक्रमण मुक्त करने के लिए अच्छे से सैनेटाइज करना सुनिश्चित करें। इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर स्कूल मुखिया तथा प्रबंधक जिम्मेवार होंगे।
हरियाणा के बाद अब पंजाब में भी स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित होने लगे है।फरीदकोट के पक्खी कलांं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तीन अध्यापिकाएं व एक स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सेहत विभाग की सलाह पर जिला प्रशासन द्वारा अगले आदेश तक स्कूल को बंद कर दिया गया है। स्कूल के पांच अध्यापकों के सैंपल संदिग्ध होने पर उनके दोबारा सैंपल लिए जाने के साथ ही शुक्रवार की सुबह फरीदकोट सेहत विभाग की टीम द्वारा स्कूल पढऩे आए लगभग सौ विद्यार्थियों के सैंपल जांच के लिए गए।