Coronavirus मदद को आगे आए अक्षय कुमार, दिए 25 करोड़

Pawan Kumar

कोरोना के चलते पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. देश अभी संकट की घड़ी में है. 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके चलते कई लोग परेशान हो गए हैं. दिहाड़ी मजदूरों की तो रोजी-रोटी छिन गई है. ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इसी कड़ी में एक्टर अक्षय कुमार ने बड़ी पहल की है.

अक्षय ने दिए 25 करोड़ रूपये

अक्षय कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए 25 करोड़ रुपये दान करने की बात कही है. वो ट्वीट करते हैं- हमें हर वो काम करना चाहिए जो हम कर सकते हैं. मैं 25 करोड़ रुपये PM-CARES Fund में दान देने की घोषणा करता हूं.

Akshay Kumar

अक्षय का ये अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. उन्होंने कोरोना के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और सभी को जागरूक किया है. अब अक्षय की ये पहल करोड़ो लोगो के लिए राहत का काम करेगी.याद दिला दें, अक्षय कुमार की पीएम मोदी के साथ अच्छी ट्यूनिंग मानी जाती है. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का इंटरव्यू तक लिया था. उस इंटरव्यू ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और अक्षय और पीएम मोदी के नए अंदाज से लोगों को रूबरू करवाया था.

बॉलीवुड ने बढ़ाया मदद का हाथ

वैसे बता दें कि अक्षय से पहले और भी कई फिल्मी सितारों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. साउथ के दिग्गज स्टार पवन कल्याण ने 2 करोड़ रूपये देने का ऐलान किया है. वही प्रभास ने 1 करोड़ दान करने की पेशकश की है. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी 50 लाख रूपये की सहायता की है. वही ऋतिक रोशन ने BMC वर्कस को मास्क बांटने की पहल की है.इस मुश्किल दौर में बॉलीवुड का यूं देश के साथ खड़ा होना और हरसंभव मदद करना सराहनीय कदम है.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  Unlock 4 New guideline 30 सितम्बर तक रहेगी यह guideline जाने क्या है
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment