अमृतसर | पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करने के लिए जून के महीने में सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था पाकिस्तान जा रहा है। जत्थे के पाकिस्तान जाने से पहले गृह मंत्रालय ने सभी सिख श्रद्धालुओं और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान में जाने वाले श्रद्धालु मेहमाननवाजी से दूरी बनाकर रखें।
उन्होंने श्रद्धालुओं को पाक नागरिकों की ओर से मिलने वाले व्यक्तिगत निमंत्रण को अस्वीकार करने के लिए कहा है। इस संबंध में एसजीपीसी के सचिव परमजीत सिंह सरोहा ने बताया कि गृह मंत्रालय ने एक सलाह के तौर पर पत्र भेजा है, जिसे सभी श्रद्धालुओं को स्पष्ट तौर पर बता दिया गया है। गौर हो कि पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं को कई बार पाकिस्तान में बैठे असामाजिक तत्व अपने बातों में उलझाकर भारत के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं। इसके मद्देनजर ही गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है।