नई दिल्ली (ब्यूरो)- सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही 6 साल की बच्ची कश्मीर की रहने वाली है। कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेज से बच्चे तंग आ गए हैं। ये बच्ची उसी से तंग आकर पीएम मोदी से भावुक अपील कर रही है।
वीडियो में मासूम बच्ची कह रही है, ‘अस्सलामु अलैकुम मोदी साहब, मैं एक लड़की बोल रही हूं। मैं जूम क्लास की बातें बोल सकती हूं। बच्ची कह रही है कि जो 6 साल के बच्चे होते हैं उनको ज्यादा काम क्यों रखते हैं। पहले अंग्रेजी, गणित, उर्दू, ईवीएस और उसके बाद कंप्यूटर की क्लास। मेरी 10 बजे से लेकर 2 बजे तक क्लास चलती हैं। इतना काम तो बड़े बच्चों के पास होता है। बच्ची का वीडियो वायरल हो गया। इसका जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी संज्ञान लिया और बच्ची की भावुक और व्यावहारिक अपील से वे भी द्रवित हो गए। सिन्हा ने एक ट्वीट कर कहा कि – स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है। उनका जीवन जीवंत और खुशियों से भरा होना चाहिए।