बदायूं (PMN): उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से रेप और हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदायूं जिले के उघैती में एक 50 साल की वृद्ध महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई। महिला एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी। पूरा मामला 3 जनवरी की शाम का है। महिला पूजा करने के लिए पास के मंदिर में गई थी, जहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि दरिंदों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाला था, जिसकी वजह से महिला के अंदरूनी शरीर में काफी चोटें आई। इसके अलावा महिला के शरीर पर कई जगह घाव के निशान मिले हैं। इतना ही नहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मालूम चला कि महिला के शरीर की कई हड्डियां भी टूटी हैं। एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि महिला के रेप और हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया है।