बागपत (ब्यूरो) : यहां दिल दहलाने वाली घटना में कार के अंदर फंस जाने से चार बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। ऑटो लॉक के कारण एक कार के अंदर खेल रहे पांच बच्चे फंस गए। एक बच्चा किसी तरह बच गया जबकि, चार अन्य बच्चों की मौत हो गयी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
खेकड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत ने बताया कि गाड़ी में जब बच्चे खेल रहे थे तभी गाड़ी ऑटो लॉक हो गयी और इसमें नियति (आठ), वंदना (चार), अक्षय (चार) , कृष्णा (सात) और शिवांश (आठ) बंद हो गए।
मंगल सिंह रावत ने बताया कि इसमें चार बच्चों की दम घुटने से मौत हो गयी जबकि शिवांश को गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकाल लिया गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।। रावत ने बताया कि बच्चों के परिजनों ने गाड़ी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। रावत ने बताया कि प्रथम दृष्टतया यही है कि दम घुटने से बच्चों की मौत हुई है।