नई दिल्ली (ब्यूरो)-भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है। पिछले चौबीस घंटे में देश में कोरोना संक्रमण की वजह से 3915 लोगों ने जान गवाई। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, पांच मई तक 29,67,75,209 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 19,23,131 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।
जिन 3,980 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 920 की मौत महाराष्ट्र में, 353 की उत्तर प्रदेश में, 346 की कर्नाटक में, 311 की दिल्ली में, 253 की छत्तीसगढ़ में, 181 की हरियाणा में, 180 की पंजाब में, 167 की तमिलनाडु में, 155 की राजस्थान में, 141 की झारखंड में, 133 की गुजरात में, 127 की उत्तराखंड में और 103 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।
देश में अब तक 2,30,168 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। इनमें से 72,662 लोगों की मौत महाराष्ट्र, 18,063 की दिल्ली, 16,884 की कर्नाटक, 14,779 की तमिलनाडु, 14,151 की उत्तर प्रदेश, 11,847 की पश्चिम बंगाल, 9,825 की पंजाब और 9,738 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई।