नई दिल्ली (ब्यूरो)-कोरोना के कारण देश में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में नए आंकड़े बताते 24 घंटों में देश में 3375 मरीजों की माैत हो गई जबकि 3,70,188 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश में हालात बेकाबू हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 26 अप्रैल से 2 मई के बीच देश में 26 लाख नए कोरोना केस सामने आए जबकि 23,800 मरीजों की मौत हो गई। इस बीच वैज्ञानिकों ने इस जानलेवा वायरस के ऐसे म्यूटेंट का पता लगाया है जो बाकी स्ट्रेन के मुकाबले 10 गुना अधिक संक्रामक है। वैज्ञानिकों का दावा है कि इसी म्यूटेंट के चलते देश के कुछ हिस्सों में कहर मचा हुआ है। शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस के एक ऐसे म्यूटेंट का पता लगाया है, जो अभी संक्रमण फैला रहे बाकी सभी स्ट्रेन के मुकाबले 10 से 1,000 गुना तक अधिक संक्रामक है। इस म्यूटेंट को ‘N440K’ नाम दिया गया है। शोधकर्ताओं ने पाया कि इसी म्यूटेंट की वजह से देश के कुछ हिस्सों में दूसरी लहर की रफ्तार बेकाबू हुई है।
18,04,954 नमूनों की जांच
आइसीएमआर के अनुसार देश में अब 29,01,42,339 नमूनों की जांच हो चुकी है। जबकि शनिवार (एक मई) को 18,04,954 नमूनों की जांच की गई। देश में अब तक कुल 2,15,542 मौतें हुई हैं जिनमें महाराष्ट्र से 69,615, दिल्ली से 16,559, कर्नाटक से 15,794, तमिलनाडु से 14,193, उत्तर प्रदेश से 12,874, बंगाल से 11447, पंजाब से 9,160 और छत्तीसगढ़ से 8,810 शामिल हैं।