शोपियां (ब्यूरो)-यहां आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया जबकि एक आतंकी तौसीफ अहमद ने सरेंडर कर दिया। आज सुबह यह मुठभेड़ शोपियां के कनिगाम में शुरू हुई है और कुछ आतंकी सुरक्षा बलों के घेरे में आ गए।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी थी कि शोपियां में जहां मुठभेड़ हो रही है वहां अल-बदर के चार नए भर्ती किए हुए स्थानीय आतंकी घेरे में आ गए हैं। पुलिस की कोशिश थी वो हथियार डाल कर समर्पण कर दें लेकिन उऩ्होंने फायरिंग नहीं रोकी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए जबकि एक आतंकवादी ने सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाले आतंकवादी का नाम तौसिफ अहमद है और वह हाल ही में आतंकी संगठनों से जुड़ा था।