Punjab media news : 18 जुलाई को गठबंधन के 25 साल पूरे होने पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 39 दलों से मुलाकात के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जुलाई से 10 अगस्त तक दिल्ली में एनडीए के 430 सांसदों से मुलाकात करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे काफी अहम माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 430 सांसदों को 11 समूहों में बांटा है.
पहले दिन (31 जुलाई) को पीएम मोदी दो समूहों – उत्तर प्रदेश के पश्चिमी यूपी, ब्रज, कानपुर और बुंदेलखंड एवं पश्चिम बंगाल, झारखंड, व ओडिशा – के 83 सांसदों के साथ दो बैठकें करेंगे. पहली बैठक शाम 6.30 बजे और दूसरी शाम 7.30 बजे होगी. पहली बैठक में पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे, जबकि दूसरी बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. इन बैठकों का आयोजन केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, बीएल वर्मा, धर्मेंद्र प्रधान और शांतनु ठाकुर करेंगे.
तीसरे और चौथे समूह की बैठक 2 अगस्त को होगी, जिसमें यूपी के काशी, गोरखपुर और अवध, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप के 96 सांसद शामिल होंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, महेंद्र नाथ पांडे, प्रहलाद जोशी और वी मुरलीधरन मेजबान मंत्री होंगे.