Punjab media news : दिल्ली से लेकर बिहार तक के इलाकों में अगले कुछ दिनों में भीषण शीतलहर (Cold wave) से राहत मिलने की उम्मीद है. उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत पिछले कुछ हफ्तों से भीषण शीत लहर से कांप रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक 18 जनवरी और 20 जनवरी को दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकते हैं. IMD ने कहा कि इसके असर से उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति 19 जनवरी से खत्म होने की संभावना है. उससे पहले पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) के कारण 18 से 20 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) 18 जनवरी की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके कारण जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18 से 20 जनवरी के दौरान हल्की से मध्यम तक छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इस बीच दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 20 से 24 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ला सकता है. 20 से 22 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.