अब एक और शॉकिंग खबर सामने आई है। 16 साल की Tik Tok स्टार सिया कक्कड़ ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली है। अभी तक सुसाइड के पीछे की वजह नहीं पता चल पाई है। विरल भयानी ने सिया को लेकर यह जानकारी दी है। फोटोग्रॉफर विरल भयानी ने सिया की मौत की जानकारी देते हुए इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। विरल भयानी पोस्ट में लिखा कि सिया बुधवार रात तक अच्छे मूड में थीं।
सिया ने 20 घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर अपने डांस की वीडियो स्टोरी पोस्ट की थी। वहीं विरल ने पोस्ट में लिखा कि उसने सिया के मैनेजर से भी बात की तो उसने बताया कि सिया ठीक थी और उसका मूड भी बुधवार रात तक अच्छा था। मैनेजर ने बताया कि बुधवार रात को उसकी सिया से एक गाने के सिलसिले में बात हुई थी, तब तो ऐसा कुछ नहीं लगा कि वो अपसेट है कि ऐसा कदम उठा लेगी। ऐसे में उभरती कलाकार का ऐसा कदम उठाना काफी शॉकिंग है।
कोई न कोई बुरी खबर आए दिन आ रही है। फिल्मी जगत ने अपने उम्दा सितारों को इतनी जल्दी खो दिया कि कोई समझ ही नहीं पाया। इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान की मौत के बाद सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने सबको हिला कर रख दिया है।