Punjab media news : लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के प्रहारों का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जमकर पलटवार किए. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने लोकसभा में अपने संबोधन में किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘इस सदन में एक ऐसे नेता हैं, जिसे 13 बार लॉन्च किया गया और हर बार फेल हुए.’
गृह मंत्री ने इस दौरान कलावती नामक महिला का खासतौर से जिक्र करते हुए कहा, ‘कलावती का क्या हुआ, जिसके घर ये भोजन पर गए थे. उसे मोदी सरकार पर विश्वास है. कलावती को घर, स्वास्थ्य सबकुछ देने का काम मोदी सरकार ने किया.’ अमित शाह ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के किए कार्यों का भी जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग बनाया… बीजेपी ने दो बार.. एक बार दलित और एक बार आदिवासी राष्ट्रपति बनाया.’
अविश्वास प्रस्ताव का उद्देश्य केवल भ्रांति पैदा करना’
गृह मंत्री ने इसके साथ ही कहा, ‘ढेर सारे पंडित बोलते थे, मोदी जी देश कैसे संभालेंगे… लेकिन 9 साल में मोदी जी (देश की अर्थव्यवस्था को) 11 नंबर से 5वें नंबर ले आए. 2027 तक भारत तीसरे नंबर पर आ जाएगा. यह मैं नहीं बोलता, आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) बोलता है.’