Punjab media news : पंजाब के होशियारपुर जिले में खेतों में बम मिलने की सूचना है। दसूहा के हल्का मुकेरियां के गांव धरमपुरा में बुधवार सुबह अपने खेतों में बम देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत की घेराबंदी कराई और इलाका सील किया। साथ ही बम निरोधक दस्ते को सूचित किया।
बुआई करते समय ट्रैक्टर के नीचे आया
किसान अतिंदर पाल सिंह ने बताया कि सुबह वह अपने खातों की बुआई कर रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर की हालों से एक सख्त चीज टकराई। उसने ट्रैक्टर खड़ा करके देखा तो यह भारी भरकम बम के आकार में थी, जिसे देखकर वह एक बार घबरा गया। फिर उसने आनन फानन में पुलिस को सूचित किया।
वहीं मौके पर पहुंचे DSP कुलवंत सिंह ने बताया कि यह बम शैल के आकार की बड़ी चीज है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। उनके पहुंचने के बाद जांच पड़ताल करके ही स्थिति साफ हो पाएगी।