Punjab media news : हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. हालांकि, इस मैच में टीम के बैटर केन विलियम्सन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. छक्का बचाने के चक्कर में उनके घुटने पर चोट लग गई थी. अब गुजरात टाइटंस ने ये जानकारी दी है कि विलियम्सन आईपीएल से बाहर हो गए हैं. बता दें कि सीएसके के खिलाफ मैच से ही केन विलियम्सन ने गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और पहले मैच बाद ही लीग से बाहर हो गए. अब विलियम्सन घर लौटेंगे. जहां, उनकी चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए और जांच होगी.
गुजरात टाइटंस के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने टीम की तरफ से जारी एक बयान में कहा,”टूर्नामेंट में इतनी जल्दी केन का चोटिल होना दुखद है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”
छक्का बचाने के चक्कर में चोटिल हुए थे विलियम्सन
बता दें कि केन विलियम्सन ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 13वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से निकली गेंद को बाउंड्री के पार जाने से बचाने के लिए छलांग लगाई थी. उन्होंने टीम के लिए 2 रन तो बचा लिए. लेकिन, इस कोशिश में विलियम्सन घुटने के बल बाउंड्री बोर्ड से जा टकराए थे और दर्द से कराहने लगे थे. इसके बाद फीजियो मैदान में पहुंचे थे और विलियम्सन का इलाज किया था. लेकिन, उनका दर्द कम नहीं हुआ.
थोड़ी देर बाद उन्हें कंधे के सहारे मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. उनकी जगह साई सुदर्शन को इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल करना पड़ा था।