Punjab media news : केंद्र सरकार ने बुधवार को हज यात्रियों के लिए वीआईपी कोटे को खत्म कर दिया है. ऐसे में अब वीआईपी यात्रियों को अब आम हज यात्रियों की तरह यात्रा करनी होगी. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के साथ-साथ हज कमेटी को आवंटित वीआईपी कोटे को खत्म करने का फैसला किया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2012 में यह वीआईपी कोटा लागू किया गया था, जिसके लिए 5000 सीटें तय की गई थीं. हालांकि अब इसे रद्द कर दिया गया है तो ये सीटें भी आम लोगों को आवंटित की जा सकेंगी.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर चिंताओं के कारण लगाई गई पाबंदियों को कम किए जाने के बाद सऊदी अरब में सालाना हज यात्रा के इस साल महामारी पूर्व के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है.
इस्लाम में सभी सक्षम मुसलमानों के लिए जीवन में एक बार हज करना आवश्यक है. सालाना हज के मौके पर दुनियाभर के कई देशों से लाखों लोग इस्लाम में पवित्र माने गए शहर मक्का में जुटते हैं और इसे लोगों का सबसे बड़े जमावड़े में से एक माना जाता है.