Punjab media news : नगर निगम जालंधर ने आज सुबह-सुबह कार्रवाई करते हुए सैदान गेट के पास एक अवैध निर्माण पर मशीन चला दी। निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच ने कार्रवाई की है।
निगम के अधिकारियों ने कहा कि जिस बिल्डिंग पर डिमोलिशन की कार्रवाई की गई है वह कॉमर्शियल थी और बिना नक्शा पास करवाए और लैंड यूज चेंज करवाए अवैध तरीके से बनाई जा रही थी। बिल्डिंग के मालिकों को निगम ने नोटिस भी जारी किया था, लेकिन मालिकों ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और न ही निगम को कोई जवाब दिया। उल्टा नोटिस के बावजूद बिल्डिंग का काम जारी रखा।
निगम कमिश्नर ने बनाई डिमोलिशन टीम
शहर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए निगम कमिश्नर ने विशेष तौर एक डिमोलिशन टीम का गठन किया है। इसका प्रभार एटीपी सुखदेव वशिष्ठ को सौंपा गया है। आज भी डिमोलिशन टीम ने एटीपी सुषमा और किरन के इलाके में कार्रवाई की है।