सेना को 200 लड़ाकू हेलिकॉप्टर्स की जरूरत; ऑर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे बोले

Pawan Kumar

Punjab media news : सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने मंगलवार को एयरो इंडिया 2023 में कहा कि आर्मी को 200 हेलिकॉप्टर्स की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सेना अपनी ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करने के लिए 200 लड़ाकू हेलिकॉप्टर खरीदने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि सेना को लगभग 110 लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर ( एलयूएच) और 90 से 95 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (एलयूएच) की जरूरत है, जिन्हें सरकारी विमान निर्माता हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से बनाया जाएगा। आर्मी चीफ का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कर्नाटक के तुमकुरु में देश की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का उद्घाटन करने के बाद आया है। इसे रक्षा निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के एक मजबूत कदम के तौर पर देखा जा रहा है। नई एचएएल फैक्टरी 615 एकड़ में फैली हुई है। शुरुआत में यह एलयूएच का प्रोडक्शन करेगी। इसके बाद एलसीएच और फिर इंडियन मल्टीरोल हेलिकॉप्टर बनाए जाएंगे।

चीता-चेतक हेलिकॉप्टर के पुराने बेड़े होंगे रिप्लेस

एलयूएच सेना और भारतीय वायु सेना के चीता और चेतक हेलिकॉप्टरों के पुराने बेड़े की जगह लेगा। एचएएल को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में सेना और वायुसेना 187 हल्के हेलिकॉप्टरों के लिए आदेश देगी। फिलहाल, चीता और चेतक हेलिकॉप्टर सियाचिन ग्लेशियर सहित ऊंचाई वाले इलाकों में सैनिकों के लिए लाइफ-लाइन के समान हैं। मनोज पांडे ने कहा कि सेना ने पहले ही 6 लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन एलयूएच का आदेश दे दिया है। हेलिकॉप्टरों की पहली खेप के प्रदर्शन के आधार पर दोबारा ऑर्डर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें इसे कुछ और क्षमताओं से लैस करने की जरूरत है। एचएएल इस पर काम कर रहा है।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  लुधियाना में पूर्व फौजी को हनीट्रैप में फंसाया:फ्रेंडशिप की ऐड देख महिला ने किया संपर्क
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment