श्रीनगर (PMN)– कुलगाम के टोंगदोनू में आतंकवादियों (Terrorist) और पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादियों ने परिवारों की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया। आतंकियों के पास से दो पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद हुआ। यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी। जैसे ही सुरक्षाकर्मी संदिग्ध स्थल की ओर बढ़े आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु वे नहीं माने। जानकारी जुटाने पर जब सुरक्षाबलों को पता चला कि ये दोनों आतंकी स्थानीय हैं तो उन्होंने बातचीत के लिए उनके परिजनों को मौके पर बुलाया।
परिजनों ने मौके पर पहुंच दोनों आतंकियों को परिवार व बच्चों का हवाला किया। इसके बाद वे आत्मसमर्पण करने के लिए मान गए। दोनों आतंकियों ने हथियार डाल सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।