Punjab media news : पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के एक साल बाद परिवार को उनका पिस्टल और दो मोबाइल कोर्ट से वापिस मिल गए है। परिवार ने इसके लिए अपील की थी। हालांकि उन्हें कोर्ट में हर पेशी पर मोबाइल व पिस्टल साथ लेकर आने होंगे।
मूसेवाला के परिवार को पिस्टल के लिए 4 लाख और मोबाइल के लिए 1 लाख का बाँड भरना पड़ा। ये पिस्टल अब मूसेवाला की माता चरण कौर के नाम पर दर्ज हो जाएगी।
कोर्ट ने मूसेवाला की फैमिली को कहा है कि जब तक कत्ल केस चल रहा है, वे मोबाइल और पिस्टल को आगे बेच नहीं सकते। इसके अलावा पिस्टल और मोबाइल का रंग भी नहीं बदला जाएगा।
वारदात की जगह से हुई थी बरामदगी
पंजाबी सिंगर मूसेवाला का 29 मई 2022 को मानसा के गांव जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त उनके मोबाइल और पिस्टल साथ में थे। मूसेवाला के अपनी पिस्टल से गोलियां चलाने की भी बात कही गई थी। उनके कत्ल के बाद पुलिस ने वारदात की जगह से इन्हें बरामद कर केस प्रॉपर्टी के तौर पर जब्त कर लिया था। जिन्हें अब वापस किया गया है।