Punjab media news : एक तंबाकू-गुटका कंपनी ने अपनी सेल बढ़ाने और प्रसिद्धि पाने के लिए लोगों की भावनाओं को पैरों तले कुचलने का प्रयास किया है। तंबाकू कंपनी ने अपने सुपारी के प्रोडक्ट पर पंजाब के प्रसिद्ध मरहूम गायक सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर लगा दी है। सुपारी के पाउच पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर के बाद उनके प्रशंसकों में गहरा रोष है।
कंपनी की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर खूब वबाल हो रहा है। प्रशंसकों ने मांग करनी शुरू कर दी है कि सिद्धू मूसेवाला ती फोटो सुपारी के पाउच पर लगाने वाली कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रशंसकों का कहना है कि कंपनी ने अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने और अपने ब्रांड को फेमस करने के लिए ऐसी घटिया हरकत की है।
फोटो लगाकर बाकायदा नाम भी लिखा
तंबाकू-गुटका कंपनी ने जो सिद्धू मूसेवाला की फोटो लगाकर सुपारी का पाउच मार्केट में उतारा है उस पर फोटो के नीचे बाकायदा मूसेवाला का नाम भी बड़े अक्षरों में लिखा गया है। बाकायदा उसे इस तरह से प्रचारित करने की कोशिश की गई है जैसे सिद्धू मूसेवाला ने ही अपनी हत्या से पूर्व कंपनी के अपनी फोटो लगाने के अधिकार दे रखे हों।