सिंगर मनकीरत औलख को खतरा:बाइक सवार युवकों ने 2 किमी गाड़ी का पीछा किया

Pawan Kumar

Punjab media news : सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद एक और मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की रेकी की जा रही है। यह वाकया बीती रात मोहाली में देखने को मिला। जहां बाइक सवार 3 युवकों ने तकरीबन 2 किलोमीटर तक मनकीरत की गाड़ी का पीछा किया।

सुरक्षित स्थान पर पहुंचते ही मनकीरत का सुरक्षा गार्ड गाड़ी से नीचे उतरा तो पीछा कर रहे युवक बाइक मोड़कर भाग गए। CCTV के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि बाइक सवार हमला करने आए थे या सिर्फ रेकी कर रहे थे, पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि बुधवार रात मनकीरत अपने काफिले के साथ मोहाली में होमलैंड स्थित घर की तरफ आ रहे थे। तभी बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। दोनों के मुंह ढके हुए थे।

इसकी भनक कार में बैठे सुरक्षाकर्मी और मनकीरत को हो गई। इसके बाद गाड़ी को रोके बिना वह तेजी से होमलैंड सोसाइटी में पहुंच गए।

सुरक्षित स्थान पर पहुंच एक्शन में आया सुरक्षाकर्मी

घटना के बाद सतर्क सुरक्षाकर्मी ने गाड़ी को सुरक्षित स्थान की तरफ घुमा लिया। जैसे ही गाड़ी होमलैंड सोसाइटी के भीतर सुरक्षित जगह पर पहुंची तो मनकीरत का गनमैन अपनी राइफल लेकर नीचे उतरा। यह देखकर बाइक सवारों ने बाइक वापस मोड़ी और वहां से फरार हो गए।

CCTV के आधार पर जांच शुरू

गाड़ी का पीछा करने वाले युवकों की यह हरकत CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने CCTV कब्जे में ले लिया है। फुटेज में दिखे बाइक नंबर से सर्चिंग की जा रही है। साथ ही पीछा करने वालों का हुलिया तैयार किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:  कपूरथला में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 103 नए संक्रमित

मूसेवाला हत्याकांड में आरोप लगे, बंबीहा गैंग हमला करने की फिराक में

बंबीहा गैंग के 4 गुर्गों को पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारकर सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेना चाहते थे। जांच में सामने आया था कि यह सभी आरोपी आर्मेनिया में बैठे लकी पटियाल के करीबी कनाडा स्थित प्रिंस से निर्देश ले रहे थे।

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के केस में मनकीरत पर भी सवाल उठे थे। मनकीरत औलख मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड लॉरेंस का कॉलेज फ्रेंड है। मूसेवाला के माता-पिता भी इशारों में कई बार मनकीरत की भूमिका को लेकर सवाल उठा चुके हैं।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment