Punjab media news : साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का निधन हो गया है। सुनील बाबू 50 साल के थे। निर्देशक ने बैंगलोर डेज, घजनी समेत कई बड़ी फिल्मों पर काम किया था। इस समय वह थलपति विजय की फिल्म ‘वरिसू’ के लिए चर्चाओं में थे। आर्ट डायरेक्टर के निधन की जानकारी फिल्मकार अंजलि मेनन ने दी है, जिसके बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री गमगीन हो गई है।