सरेंडर कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप! न्यूयॉर्क पुलिस ने ट्रंप टॉवर को घेरा

Pawan Kumar

Punjab media news : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों मुश्किलों में फंसे हुए हैं. वह इस वक्त कानूनी संकट का सामना कर रहे हैं. मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप एडल्ट स्टार को पैसे देने के मामले में कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं. वहीं उनके सरेंडर से पूर्व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. न्यूयॉर्क पुलिस ने ट्रंप टावर के चारों तरफ बैरिकेड्स लगा दिए हैं. मैनहट्टन क्रिमिनल कोर्ट के पास के सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने सुरक्षा के मद्देनजर कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है.

अश्लील फिल्म के कलाकार को दिया था पैसा

सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मी ट्रंप की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने स्टॉर्मी डेनियल्स को 2016 में 1 लाख तीस हजार डॉलर का भुगतान किया था. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 2016 में एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए धन देने के मामले में मैनहट्टन ग्रैंड जूरी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने का फैसला किया है. इसी के साथ ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं.

कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा बड़ा झटका

यही नहीं, फैसले से 2024 में फिर से राष्ट्रपति बनने की उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, इस मामले की जानकारी रखने वाले पांच अधिकारियों ने बताया कि ग्रैंड जूरी ने एक पोर्न स्टार को कथित संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए धन देने के मामले में 76 वर्षीय ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने का फैसला किया है. खबर में कहा गया है कि यह निर्णय ‘एक ऐतिहासिक फैसला है, जो 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को हिलाकर रख देगा. ट्रंप देश के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं, जो आपराधिक आरोपों का सामना करेंगे.’

यह खबर भी पढ़ें:  New York में पटरी से उतरी ट्रेन, 13 लोग हुए घायल

मंगलवार को कोर्ट में पेश होंगे ट्रंप

ट्रंप ने 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दी थीं. इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने ‘सीबीएस न्यूज’’ को बताया कि ऐसी संभावना है कि ट्रंप फ्लोरिडा से सोमवार को न्यूयॉर्क आएंगे और मंगलवार को अदालत में पेश होंगे. सुनवाई के संक्षिप्त रहने की संभावना है, जिसमें उन पर लगाए गए आरोप पढ़कर सुनाए जाएंगे. ट्रंप ने इन आरोपों से इनकार किया है.

ट्रंप ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत बताया

उन्होंने इस अभियोग को ‘‘राजनीतिक उत्पीड़न और चुनाव में हस्तक्षेप का प्रयास’’ करार दिया है. ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं पर ‘‘अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को सजा देने के लिए न्यायिक प्रणाली को हथियार की तरह इस्तेमाल करने’’ का आरोप भी लगाया है. उन्होंने मैनहट्टन के जिला अटॉर्नी पर ‘‘(अमेरिका के) राष्ट्रपति जो बाइडन के गंदे काम करने’’ का आरोप लगाया.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment