मुंबई (PMN)-महाराष्ट्र के भंडारा जिले से एक विचलित कर देने वाली खबर आई है जहां एक सरकारी अस्पताल में 10 नवजात बच्चों की आग में झुलसने से मौत हो गई। हॉस्पिटल की न्यूबॉर्न केयर यूनिट में 17 नवजात बच्चे थे जिनमें 10 की मौत हो गई। अस्पताल में आग रात लगभग 2 बजे लगी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई और 7 को बचा लिया गया। इस वार्ड में एक दिन से लेकर तीन माह तक के बच्चों को रखा गया था। धुआं निकलते देख अस्पताल में मौजूद नर्स जब तक वार्ड में पहुंची तब तक 10 बच्चे झुलस चुके थे। SNIC में इन बोर्न यूनिट और आणि इन वन ऐसे 2 यूनिट हैं, जिनमे मॉनिटर में रखे गए 7 बच्चों को बचाने में कामयाबी मिली है।