बंगलुरू (PMN)-कर्नाटक के राज्य विधान परिषद के उपाध्यक्ष एसएल धर्मगौड़ा का शव चिकमंगलूरू के कडूर के पास एक रेलवे ट्रैक पर मिला है। शव के पास पड़ा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा, ‘राज्य विधान परिषद के सभापति और जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या की खबर जानकर हैरान हूं। वह एक शांत और सभ्य आदमी थे। यह राज्य को हुई अपूर्णीय क्षति है।’ रिपोर्ट के मुताबिक, गौड़ा सोमवार रात 10 बजे अपने घर से सैंट्रो कार से निकले थे। जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटे तो पुलिस और स्टाफ उन्हें ढूंढने निकल पड़ा। मंगलवार तड़के उनका शव बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धर्मेगौड़ा ने मौत से पहले सुइसाइड नोट लिखा था। इसमें विधान परिषद के अंदर उनके साथ हुई अभद्रता और डिप्रेशन का जिक्र किया है। बताया जाता है कि इस घटना से धर्मेगौड़ा को गहरा सदमा पहुंचा था। उन्होंने अपने करीबियों से इस बारे में बताया था। हालांकि पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।