Punjab media news : पंजाब के सीएम भगवंत मान शुक्रवार को संगरूर पहुंचे। यहां उन्होंने ट्रेनिंग पूरी करने वाले 200 से अधिक जेल वार्डन की पासिंग आउट परेड में सलामी ली। इस दौरान CM भगवंत मान ने लुधियाना के एक गांव में 50 एकड़ जमीन पर हाई सिक्योरिटी डिजिटल जेल बनाए जाने की घोषणा की।
CM मान ने कहा कि इस जेल के निर्माण के लिए पंजाब सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से 100 करोड़ रुपए मंजूर कराए हैं। यहां ग्राउंड फ्लोर पर जज के बैठने व कामकाज के लिए कमरे होंगे। उससे ऊपर कैदियों को रखने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि जेल से अदालत की आवाजाही के बीच होने वाली घटनाएं न हो सकें। जज स्वयं यहां बैठकर सुनवाई कर सकेंगे।
CM मान ने मोहाली के सेक्टर-68 में भी जेल विभाग के मुख्य ऑफिस के लिए जमीन लिए जाने की बात कही। साथ ही मोबाइल जैमर टेक्नोलॉजी भी जल्द लाने को कहा।
CM मान को यादगारी चिन्ह भेंट
कार्यक्रम के दौरान DGP गौरव यादव समेत पुलिस व जेल के अन्य अधिकारियों ने CM भगवंत मान को यादगारी चिन्ह भेंट किया।
अनुशासन से हर मंजिल पाना आसान
CM मान नेकहा कि अनुशासन ऐसी चीज है, जिसकी मदद से दुनिया की हर मंजिल को पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने फोर्स के वेलफेयर व सुधार के लिए कई कार्य किए हैं। उदाहरण के तौर पर पुलिसकर्मियों के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई कार्ड भेजने की बात कही।
पंजाब पुलिस के बेहड़े में शामिल 92 नई गाड़ियों का भी जिक्र किया। CM मान ने कहा कि यह नई गाड़ियां पुलिस थाने व चौकियों को देने के आदेश हैं। क्योंकि अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई सबसे पहले उन्हें ही करनी होती है।